युवा टीम के सहारे राहुल गांधी, चुनाव प्रचार में फूंकी जान
1 min read
21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों जोर लगा रही है । लोकसभा चुनाव में हार के बाद जहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल कम हुआ था वही विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के आक्रामक चुनाव प्रचार से कार्यकर्ताओ में जोश आ गया है ।
कांग्रेस पार्टी में बड़े नेताओं का बीजेपी , शिवसेना में पलायन और पार्टी की अंदरूनी गुटबाज़ी ने पार्टी की लड़ाई को कमजोर किया है । लेकिन राहुल गांधी ने हार नही मानी है,
राहुल ने महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियां की और केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है ।

राहुल अब पुरानी बात पीछे छोड़कर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस को मजबूत करना चाहते है । युवा कांग्रेस नेताओ ने राहुल गांधी के मुम्बई रैली को कामयाब बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया । पूर्व NSUI अध्यक्ष और युथ कांग्रेस के नेता सुरज सिंह ठाकुर ने राहुल गांधी को माँ मुम्बादेवी की मूर्ति और रुद्राक्ष की माला भेंट की ।

सुरज सिंह ठाकुर ने बातचीत में कहा की, राहुल गांधी जैसा नेता जिसके साथ हो उस कार्यकर्ता का मनोबल कभी नही गिर सकता । राहुल गांधी ने पीएम मोदी और देवेंद्र फडणवीस पर आक्रामक रुख साधकर कार्यकर्ताओ को बता दिया कि कांग्रेस बैकफुट पर नही रहेगी । सुरज ने कहा की , राहुल गांधी जी ने मुम्बई दौरे के दौरान गिरती अर्थव्यवस्था, नोटबंदी की असफलता, मेक इन इंडिया की जगह मेड इन चाइना दिखना, बंद होते उद्योगधंधे , देश के करोड़पतियों पर मोदी सरकार की मेहरबानी का मुद्दा उठाकर मुम्बई के लोगो को सच्चाई से वाकिफ कराया है ।
आगामी चुनाव में कांग्रेस कैसा प्रदर्शन करेगी यह 24 को पता चलेगा लेकिन एक बात साफ है की राहुल गांधी अब नई टीम को साथ लेकर कांग्रेस में जान फूंकने जा रहे है ।
Spot on with this write-up, I absolutely believe that this site needs a great deal more attention.
I’ll probably be returning to read through more, thanks for the
advice! https://Www.Hickoryfoodfactory.com