NEWS PANCHNAMA

Hindi News Website

महाराष्ट्र में 13 मंत्री सहित 70 विधायक कोरोना की चपेट में।

1 min read
Share this Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

– पीयूष महाजन

महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ नये मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ये वायरस माननीयों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा। महाराष्‍ट्र में अब तक 13 मंत्री और 70 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

महाराष्ट्र के नगर विकास मंत्री और शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे, सांसद अरविंद सावंत, आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई और युवा सेना के सचिव वरुण देसाई और विधायक प्रताप सरनाईक को भी कोरोना हो गया है। कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार के अनुसार राज्य के 13 मंत्री और 70 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इससे पहले राज्य के मंत्रिमंडल के 10 मंत्री और 20 विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दी थी।

महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी इसकी रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में मंगलवार को को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,466 नये मामले सामने आये जबकि 20 लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अभी भी 39 हजार से ज्‍यादा मरीज होम क्‍वांरटीन हैं जबक‍ि 11 से ज्‍यादा मरीज अस्‍पताल में भर्ती हैं। विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,30,494 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 1,41,573 हो गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories