NEWS PANCHNAMA

Hindi News Website

आर्यन खान की हुई काउन्सलिंग, कहा अच्छे काम से नाम रोशन करूंगा।

1 min read
Share this Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

आर्यन खान की हुई काउन्सलिंग, आर्यन को गलती का पछतावा।

आर्यन खान ने काउन्सलिंग के दौरान कबूला;मुझसे गलती हुई, इसका पछतावा है। मुझे एक मौका दीजिए, गलती सुधारने का मौका दीजिए।अच्छे काम से नाम रोशन करूंगा। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को विश्वास दिलाया कि यहा से वो नई ज़िंदगी शुरू करेंगे और अच्छे काम से नाम रोशन करेंगे।

आर्यन खान ने आश्वासन दिया कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करेंगे और ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे भविष्य में उनके नाम पर कलंक लगे। आर्यन ने कहा कि उनकी रिहाई के बाद, वह “गरीबों के सामाजिक और वित्तीय उत्थान” के लिए काम करेंगे और कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो उन्हें गलत कारणों से प्रचारित कर सके। आर्यन ने समीर वानखेड़े के साथ वक़्त बिताने के बाद कहा ” मैं कुछ ऐसा करूंगा जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा।”

काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान सहित सभी आरोपियों को धार्मिक पुस्तक भी दी गई । जिसे जिस धर्म की पुस्तक पढ़नी हो (गीता ,बाइबल, कुरान) वह पुस्तक उपलब्ध कराई गई ।
अलग-अलग धर्मो के धर्मगुरुओं और एनजीओ के लोगों के साथ एनसीबी के अधिकारियों ने आर्यन खान और क्रूज़ ड्रग्स केस के अन्य आरोपियों की काउंसलिंग की। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की आर्यन की कॉउंसलिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories