NEWS PANCHNAMA

Hindi News Website

जेल से छूटने के बाद गैंगस्टर की रैली का वीडियो वायरल, तलोजा जेल सुपरिटेंडेंट पर उठे सवाल।

1 min read
Share this Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
जेल से छूटने के बाद गैंगस्टर की रैली का वीडियो वायरल तलोजा जेल के सुपरिटेंडेंट पर उठे सवाल।
प्रणय धनावड़े , नवी मुंबई
एक तरफ कोरोना संकट काल मे सरकार सामाजिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दे रही है वही आरोपी व अपराधी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। लेकिन यह नियम और धज्जियां बिना अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही से संभव नही है। नवी मुंबई के तलोजा जेल का चौकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमे पुणे के गैंगस्टर गजा मारने के जमानत पर जेल से बाहर निकलने के दौरान जेल परिसर से शक्ति प्रदर्शन करता नजर आ रहा है और अब कार रैली करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है कि, तलोजा जेल परिसर में गैंगस्टर गजा मारने के दरवाज़े से निकलते ही उसके समर्थक उसे घेर लेते है और नारेबाजी करते हुए गाड़ियों का काफ़िला निकालते है। सवाल उठता है कि आखिरकार जेल परिसर के अंदर वाहनों का काफिला अंदर कैसे दाखिल हुआ। तलोजा जेल के 2 दरवाजे हैं जिसमें से अपराधी, आरोपी और जेल का स्टाफ ही प्रवेश कर सकता है लेकिन जेल के गेट पर गैंगस्टर गजा मारने के समर्थक भीड़ जुटाए नजर आ रहे हैं।
तलोजा जेल के सुपरिटेंडेंट कौस्तुभ कुर्लेकर हैं जिनकी भूमिका सवालों के घेरे में है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार सुपरिटेंडेंट की निगरानी में नियमों की कैसे धज्जियां उड़ाई जा सकती हैं ? क्या जेल के सुपरिटेंडेंट कौस्तुभ क़ुर्लेकर को नियमों की धज्जियां उड़ाने की जानकारी थी और उस पर जेल स्टाफ को किस प्रकार के कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए?
वायरल हुए वीडियो के अलावा भी तलोजा जेल की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में रही है ।। इसी जेल में बंद 22 साल के एक युवक की कोरोन से मौत हो गई। जेल के सुपरिटेंडेंट कौस्तुभ कुर्लेकर और जेल प्रशासन पर आरोप लगा है कि 22 साल के युवक को उचित समय पर इलाज उपलब्ध नहीं कराया गया और तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उसे भर्ती कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories