NEWS PANCHNAMA

Hindi News Website

महाराष्ट्र ATS की कार्यवाई ; देश मे दहशत फैलाने की साज़िश करने वाले 2 आतंकी मुम्बई से गिरफ्तार

1 min read
Share this Post
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
महाराष्ट्र ATS की कार्यवाई

17 सितंबर के दिन एटीएस ने UAPA के धारा 18 तहत FIR दर्ज की। यह FIR एंथनी उर्फ़ अनवर उर्फ़ अनस के खिलाफ दर्ज की गई जो विदेश में है और मुंबई के जोगेश्वरी निवासी जाकिर हुसैन शेख के खिलाफ है । इन दोनों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश के मामले में FIR है।

एटीएस द्वारा जाकिर हुसैन शेख के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया और   18/09/2021 को गिरफ्तार किया गया था। हिरासत में पूछताछ के दौरान पता चला कि वो विदेश में बैठे अपने आकाओं से निर्देश प्राप्त कर रहा है ।
आगे जांच के दौरान रिजवान इब्राहिम मोमिन को एटीएस ने 19.9.2021 को गिरफ्तार किया ।
बाद में एटीएस ने  मुंब्रा स्थित रिजवान मोमिन का घर छापा मारा।  उसके किराए का घर से तलाशी के दौरान से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।
जाकिर हुसैन शेख का मोबाइल फोन जो रिजवान ने उसके तीन टुकड़े कर दिए, उसके आवास के पास एक नाले में फेंक दिया था। उस टूटे फोन को रविवार दोपहर एटीएस की टीम ने बरामद कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए 6 आतंकियों को देश के अलग अलग शहरों से पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories